एक शाम बाबा रामदेव के नाम पर भजन संध्या का आयोजन
भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील में स्थित शिवपुर गांव में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रविवार को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या कार्यक्रम हुआ सम्पन्न जिस अवसर पर रविवार को 4: 15 बजे से रात्रि 9: बजे तक भोजन प्रसाद वितरण किया व तत्पश्चात बाबा रामदेव जी को दीप प्रज्वल करके भजन संध्या कार्यक्रम प्रारंभ किया जो सुबह 6 बजे तक भजन संध्या चली जिसमे राजस्थान के प्रसिद्द भजन गायक हमीर जी कुमावत एंड पार्टी बोराणा द्वारा भजनों कि प्रस्तुति दी व पुष्कर मेवाड़ी द्वारा आकर्षक झांकियों कि प्रस्तुति दी जिस पर रात भर गुंजे भजन व डांसर एस के रंगीली चितौड़गढ़ व डांसर मोनू भीलवाड़ा द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी जिससे सभी भक्त लोग जमकर आनंद लिया इस मौके पर सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे