google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

भांकरी निवासी डॉ. कुलदीप को पीएचडी की उपाधि

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रथम दीक्षांत समारोह में ग्राम भांकरी निवासी डॉ. कुलदीप पुत्र बुद्धराज पारीक को उनके शोध कार्य माध्यमिक स्तरीयच्छात्राणां संस्कृत भाषाधिग में भाषा क्रीडानां प्रभावस्याध्ययनम् (इपेक्ट ऑफ दा लैंग्वेज गेम अपॉन दा लर्निंग ऑफ संस्कृत लैंग्वेज ऑफ सैकण्डरी लेवल स्टुडेंट्स) के लिए विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. कुलदीप पारीक ने अपना शोध कार्य केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के जयपुर परिसर से प्रो. वाई. एस. रमेश के निर्देशन में पूरा किया। कुलदीप वर्तमान में राजकीय सेवा में वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलियावास राजसमंद में कार्यरत हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *