भारत विकास परिषद खुर्जा ने अस्पताल में मरीजों को वितरण किए फल
खुर्जा। नगर के सरकारी जटिया अस्पताल में भारत विकास परिषद की तरफ से फल वितरण किये गये। इस दौरान संस्था के लोगों ने मरीजों के उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जिससे मरीजों को हर संभव सहायता मुहैया कराने में मदद कराई जा सके।
खुर्जा नगर के अस्पताल में भारत विकास परिषद की तरफ से फल वितरण कार्याक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के लोगों ने वार्ड में भर्ती सभी मरीज और तीमारदारों को फल वितरण किये। इस दौरान उपस्थित लोगो में सुनील आदर्श, प्रेम प्रकाश अरोरा, राकेश अग्रवाल, राजीव तायल और मुकेश रूहैला आदि उपस्थित रहे।

