भारतीय किसान यूनियन खेतिहर मजदूर की पंचायत का आयोजन
उन्नाव, भारतीय किसान यूनियन टिकैत उन्नाव के बीघापुर इकाई की भारतीय किसान यूनियन खेतिहर मजदूर की पंचायत राष्ट्रीय दिशा निर्देशानुसार निश्चित तिथि को तहसील स्तरीय पंचायत शंकर मंदिर तहसील परिसर पाटन में तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राजेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एक 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी बीघापुर उन्नाव को संबोधित दिया गया
जिसके मुख्य बिंदु धान की रोपाई के समय शारदा सहायक नहर में पानी न आना, ग्राम सभा कुंदनपुर के हिंदू नगर में पंचायत द्वारा बनाए गए नाले का पानी पीडब्ल्यूडी की ह्यूमन पाइप जाम होने से अवरुद्ध होने , साधन सहकारी समिति पोरइ मे नाले को पाटकर मार्ग न दिये जाने, गौरा ग्राम सभा के गाटा संख्या 1744 में गंगा एक्सप्रेसवे ठेकेदार से मिलकर लेखपाल राजेश द्वारा अवैध खनन की जांच के संबंध में देवारा माइनर मे गंगा एक्सप्रेस द्वारा चालू नहर पटरी मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में बिहार पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा 1912 में कंप्लेंट करने के बाद आए ट्रांसफार्मर को दूसरे को दे देने की जांच , अघोषित बिजली कटौती के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय श्री क्षितिज दुबे को दिया गया और इस पर कार्यालय में बैठकर चर्चा हुई उप जिलाधिकारी महोदय ने इसके शीघ्र समाधान के लिए आश्वासन दिया ज्ञापन देने में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह तहसील प्रवक्ता अजय बाजपेई प्रवीण वाजपेई वीरेंद्र सिंह राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे