भीलवाड़ा : सरकारी स्कूल की टूटी दीवार बनी खतरा कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
भीलवाड़ा शहर में नगर निगम कार्यालय के निकट स्थित सरकारी स्कूल राजेंद्र मार्ग की दीवार लंबे समय से टूटी हुई पड़ी व कई जगह से जर्जर हालत में पड़ी है दीवार में जगह जगह दरारें आने और ईंटे गिरने से किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार की खराब स्थिति की सूचना कई बार स्कूल प्रशासन और संबंधित विभाग को दी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया स्कूल समय में बच्चे इस दीवार के पास खेलते और गुजरते हैं जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी दिन यह दीवार गिरकर गंभीर हादसे का कारण बन सकती है

