भीलवाड़ा : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 2 महीने से खेत में झूल रही 11 हजार केवी लाइन
भीलवाड़ा (प्रभुलाल), जिले के करजालिया गांव में बिजली विभाग की अनदेखी के कारण हो सकता बड़ा हादसा ग्रामवासी कैलाशचंद्र लुहार ने बताया कि मांगीलाल पिता हजारी लाल लुहार के खेत में 11 हजार केवी लाइन गुजर रही है जो जमीन से 8 फिट ऊंची झूल रही है जिसकी शिकायत कितनी बार बिजली विभाग के ए ई एन गजराज जाट को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद 27 सितम्बर को ग्रामीण सेवा शिवर में कैलाशचंद्र द्वारा अधिशासी अभियंता आसींद को लिखित में दिया जो दस दिन के भीतर लाइन को हटाने का आश्वासन दिया फिर भी कोई कार्य नहीं हुआ खेत मालिक ने बताया कि इस 11 हज़ार केवी लाइन से कभी भी भारी हादसा हो सकता है बिजली विभाग द्वारा इस पर तुरन्त कारवाही की जाए अन्यथा कुछ भी घटना हुई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी