भीलवाड़ा : गरबा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा
भीलवाड़ा, शहर के सुभाष नगर में जीण माता नवयुवक मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुत ही शानदार रंग बिरंगी लाइटों से पांडाल सजाया गया इस अवसर पर मोहल्लेवासी में आसपास से सैकड़ो की संख्या में नवयुवक युवतियां और महिलाएं नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं द्वारा डांडिया नृत्य व भजनों पर डांस किया जाता मंडल द्वारा बताया कि इस आयोजन के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य माता बहनों के साथ आए दिन बढ़ रहे लव जिहाद को लेकर मजबूती के साथ सामना करना पड़ेगा आगे से बहन बेटियों के साथ ऐसी घटना ना हो इसको लेकर सजग सतर्क रहना चाहिए इस पर लव जिहाद की झांकियों का प्रदर्शन किया गया इस मौके पर प्रेम सिंह गवारिया विनोद गवारिया अनिल माखन राहुल डीजे राहुल सिंह ताराचंद निखिल दर्शन भट्ट गोपाल राहुल गवारिया दीपक अमित अंकित जय सिंह मनोज निक्कू प्रीतम दिनेश किशन मयूर कालू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे