भीलवाड़ा : समय पर होगा राशन वितरण, डीलर ने की गामीणों के साथ बैठक
भीलवाड़ा, जिले के पिता का खेड़ा मंडोल। राशन डीलर मदनलाल खटीक का 21 तारीख को वीडियो वायरल होने के बाद। राशन डीलर मदनलाल खटीक ने आज ग्राम वासियों को एकत्रित कर ग्राम वासियों से 2 घंटे चर्चा करके सभी ने मिलकर 1 से 5 तारीख राशन वितरण करने की तारीख फिक्स की गई मदनलाल का खटीक कहना है कि। अब जो ग्रामवासियों ने तारीख बताई उसे तारीख को मैं राशन वितरण टाइम पर आकर करूंगा अगर राशन लेने में कोई इस तारीख को नहीं पहुंच पाया फिर भी मैं उसे ओटीपी भेज कर उसका राशन वितरण करूंगा अगर ग्राम वासियों और मेरे बीच में कोई बात होने से वीडियो वायरल हुआ था अब हमारे और ग्राम वासियों के बीच समझौता हो चुका है। टाइम से टाइम राशन वितरण करूंगा

