भोपाल : पार्षद आलोक साहू बने तेलघानी बोर्ड के प्रतिनिधि
भोपाल (श्रीराम साहू), मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विभिन्न समाजों के चौमुखी विकास एवं रोजगार, शिक्षा और तकनीकी कौशल विकास करने के विभिन्न अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न योजना के अंतर्गत विभिन्न मंडल , बोर्ड का गठन किया गया था । जिसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण बोर्ड जिसे मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड का नाम दिया गया है, उसका गठन किया गया था। यह जानकारी प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश के सकल साहू समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू जिला सागर द्वारा बताया गया कि , बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष जिनको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया है,
मध्य प्रदेश एवं देश के जाने-माने समाजसेवी , माता नर्मदा एवम् संत शिरोमणि माता कर्मा देवी के वरद पुत्र , साहू समाज रत्न, हिंदुत्व एवं सनातनी विचारधारा को पूरे देश एवं विदेशों में भी प्रचारित करने वाले, मां नर्मदा के पावन पवित्र को मंगल कलश यात्रा के माध्यम से पूरे विश्व में 108 देशों तक लेकर जाने का संकल्प लेने वाले , जबलपुर के श्री रविकरण साहू जी को बनाया गया था। जब से उन्होंने अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त किया है , तब से लगातार पूरे देश प्रदेश में दौरा कर रहे है। और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए सभी विधान सभाओं में प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे हैं । दो सूची में 30 प्रतिनिधि नियुक्त हो गए है। जिनमें दूसरी सूची में युवा आलोक साहू को देवास विधान सभा में प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। आप सभी को जानकारी बताए कि आलोक साहू वर्तमान में पार्षद नगर निगम देवास जैसे पद पर सुशोभित है जो पूरे मध्य प्रदेश के सभी नगर निगम में सबसे युवा साहू समाज पार्षद माने जाते है। साहू समाज में उनके पिताजी श्री एन आर साहू जी जिन्होंने देवास में साहू समाज के संगठन को बनाने और मजबूत करने में जीवन पर्यन्त सेवाएं दी है वो जिला संभाग सागर के गढ़ाकोटा के मूल निवासी है एवं गढ़ाकोटा साहू समाज में शुरू किए सामाजिक कार्यों के पश्चात आपके पिताजी ने देवास में साहू समाज संगठन को मजबूत करके खड़ा किया है। उनके मार्गदर्शन में ही देवास साहू समाज अध्यक्ष का दायित्व आलोक साहू निभा रहे है।
संगठन में कई दायित्वों को निभाते हुए पूर्व में भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवास, एवं अन्य सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में कार्य विगत 20 वर्षों से लगातार सक्रिय है। देवास जिला और आसपास के जिलों में एवं भाजपा के प्रदेश स्तरीय संगठन में मजबूत पकड़ और पहचान है। सभी भाजपा पदाधिकारियों से मधुर संबंध और जनता के दिलों पर राज करते है। वर्तमान में माननीय विधायक सांसद और प्रभारी मंत्री आदि से लगातार संपर्क में रहकर अपने क्षेत्र की जनता और साहू तेली राठौर समाज के बंधुओ को शासकीय योजनाओं का लाभ, सुख दुख में सहभागिता करते रहते है। पूरे प्रदेश से साहू तेली राठौर समाजिक संगठनों , पदाधिकारियों , देवास जिला के साथ साथ सागर संभाग और जिला एवं रहली गढ़ाकोटा विधान सभा से लगातार शुभकामना प्रदान की जा रही है एवं आलोक साहू जी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की