ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने याचिका कर दी खारिज, कहा- नहीं बदला जाएगा
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के ज्ञानवापी केस में जिला अदालत का बड़ा फैसला आया है. अदालत ने हिंदू पक्ष की एक याचिका को खारिज कर दिया है. हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के बाहर लगे सील का कपड़ा बदलने को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है. जिला जज की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वजूखाने का कपड़ा बदला नहीं जाएगा. हिंदू पक्ष ने कपड़ा बदले जाने को लेकर याचिका दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाना सील है. हिंदू पक्ष ने वजूखाने से छेड़छाड़ करने की आशंका जताई थी.

