google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

हरियाणा की साइको किलर चाची पर बड़ा खुलासा

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में महिला साइको किलर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला सुंदर बच्चों को मार देती थी और इसमें उसने अपनी तीन भतीजिय़ों और अपने बेटे को भी हौदी और बाथटब में डूबोकर मार दिया था. बीते तीन साल में महिला ने ये हत्याएं की थी. इस मामले में सबसे बड़ा एक सवाल भी उठ कर सामने आ रहा है कि क्या साइको किलर ने सारी हत्याओं को अंजाम देने के लिए एकादशी का दिन चुना.

जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर को महिला ने एक बच्ची की हत्या कर दी थी और उस दिन 1 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के चलते मोक्षदा एकादशी व्रत होता है. अहम बात है कि 2023 में भी जनवरी महीने में 2 और 18 जनवरी को दो बार एकादशी थी. हालांकि, दो  हत्याएं 12 जनवरी की की गई थी.

वहीं, पानीपत में जहां महिला ने बच्ची की हत्या की थी, वहां पर शख्स ने बताया कि शादी में मौजूद आरोपी महिला पूनम के कपड़े भी भीगे थे और जब पूछा तो बहाने बनाए. गांव में चौपाल पर बैठी महिलाओं ने कहा कि ये मां नहीं डायन है. गांव के बुर्जुगों का आरोपी महिला के खिलाफ गुस्सा फूटा.

1 साइको किलर चाची ने  जनवरी 2023 में अपने बेटे और भांजी को डुबोकर मारा था.  आरोपी महिला की ननद पिंकी का ससुराल गंगाना गांव में है और वह बेटी इशिका के साथ मायके गई थी. तब घर में पानी के टैंक में 12 जनवरी को पूनम के बेटे शुभम और इशिका के शव मिले थे.

तीसरी हत्या कब कीः इसी तरह 19 अगस्त 2023 पूनम ने एक और हत्या को अंजाम दिया था. पूनम अधिकतर समय अपने मायके सिवाह में रहती थी और 19 अगस्त को उसने जिया नाम के बच्ची को घर के पीछे बने पानी के होद में डुबो दिया था. तब भी परिजनों को लगा था कि यह हादसा है.
चौथी हत्या की तो पकड़ी गईः अहम बात है कि 1 दिसंबर को महिला ने पानीपत के इसराना के नौल्था गांव में विधि नाम की बच्ची की हत्या की. पूनम ने जेठ की बेटी विधि की हत्या के लिए शादी का दिन चुना और फिर बाथ टब में बच्ची को डूबाकर मारा. हालांकि, टब और बच्ची की ऊंचाई की वजह से शक गहरा गया.  अहम बात है कि 2023 में भी एकादशी के दिन हत्या की थी और एक दिसंबर को भी एकादशी थी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *