google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

निक्की हत्याकांड में बड़ा अपडेट, किसने लगाई थी उसको आग? चल गया पता

Nikki Murder Case Live: बहुचर्चित निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपित और उसके पति विपिन भाटी का रविवार को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. विपिन पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने विपिन के पैर में गोली मार दी. इस बीच विपिन और उसके परिवार वालों को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. विपिन और उसका परिवार निक्की पर दहेज का दबाव बना रहा था. निक्की के परिजनों के मुताबिक दहेज के चलते उनकी बेटी को जलाकर मारा गया है. यहां पढ़ें हर पल का अपडेट…

Nikki Murder Case News: निक्की हत्याकांड में ससुर भी गिरफ्तार
निक्की हत्याकांड में पति, सास और जेठ के बाद अब पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जो हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस ने सोमवार सुबह ही जेठ को गिरफ्तार किया था. उससे पहले रविवार की शाम को सास को गिरफ्तार किया गया था.

Nikki Murder Case News: निक्की हत्याकांड पर महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
निक्की हत्याकांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही पीड़िता के परिजनों और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है. वहीं यूपी महिला आयोग भी इस मामले पर गंभीर है.

साल 2016 में निक्की और विपिन भाटी की शादी हुई थी. कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी. वहीं उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है. कंचन की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया ता. जब कंचन ने बीच-बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी और फिर कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी.

Nikki Murder Case News: निक्की का जेठ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी हो गई है. निक्की के जेठ रोहित को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक आज 25.08.2025 को थाना कासना पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से वांछित अभियुक्त (जेठ) रोहित पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना गौतमबुद्धनगर, उम्र-55 वर्ष को सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है.

Nikki Dowry Murder Case News: 23 अगस्त को विपिन हुआ था गिरफ्तार
निक्की की बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 23 अगस्त को विपिन को गिरफ्तार किया था. रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान आरोपी दारोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा. पुलिस ने फिर उसका पीछा करते सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया.

Nikki Murder Case Live: निक्की की सास भी गिरफ्तार
निक्की हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस उनकी सास को भी गिरफ्तार कर लिया है. सास अपने बेटे विपिन को देखने के लिए अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. विपिन पुलिस के एनकाउंटर में घायल हो गया था.

Nikki Murder Case News: निक्की हत्याकांड को लेकर बहन का खुलासा
निक्की की बहन और उसकी देवरानी कंचन ने बताया कि विपिन का किसी और महिला के साथ संबंध था, जो कि निक्की को पता चल गया था. इसलिए निक्की और विपिन की लड़ाई होती रहती थी. कंचन ने यह भी बताया कि 21 अगस्त को उसने ही सारा घटनाक्रम अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *