गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बड़ा हंगामा: परीक्षा से एक दिन पहले ही बंट गए पेपर, परीक्षाएं रद्द
DDU Gorakhpur: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मंगलवार को परीक्षा के दौरान बड़ी गलती हो गई. जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी. वाणिज्य संकाय के स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक्स 301 और कॉमर्स 302 के पेपर देने थे, लेकिन गलती से कॉमर्स वालों को COM-303 और इकोनॉमिक्स वालों को ECO-302 का पेपर बांट दिया गया. ये दोनों पेपर तो 17 दिसंबर को होने वाले थे. मतलब एक दिन पहले ही अगले दिन का पेपर स्टूडेंट्स के हाथ में पहुंच गया. जैसे ही स्टूडेंट्स को पता चला, उन्होंने करीब 15 मिनट बाद कक्ष निरीक्षकों को बताया. निरीक्षकों ने केंद्राध्यक्ष को जानकारी दी. कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में गलत पेपर वापस लिए गए और सही पेपर बांटकर परीक्षा शुरू कराई गई, लेकिन एक स्टूडेंट ने गलत पेपर वापस देने के बाद भी एक कॉपी अपनी बाइक की डिक्की में रख ली थी. बाद में कॉलेज प्रशासन ने उससे भी पेपर जमा कराया.
विश्वविद्यालय ने इस गलती की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.कमेटी को सिर्फ तीन दिन में रिपोर्ट देनी है. रिपोर्ट में ये भी देखना है कि इन परीक्षाओं के रद्द होने से यूनिवर्सिटी को कितना आर्थिक नुकसान हुआ और इसका जिम्मेदार कौन है. चूक करने वाले केंद्राध्यक्ष को तुरंत हटा दिया गया. उनकी जगह डॉ. निमिषा राय को नया केंद्राध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही महंत अवेद्यनाथ राजकीय डिग्री कॉलेज, जंगल कौड़िया के प्रो. उमा शंकर प्रसाद को कॉलेज का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कॉलेज से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी गई है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आए.
DDU Gorakhpur News: यूनिवर्सिटी ने लिया एक्शन, परीक्षाएं रद्द
जैसे ही ये सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंची.उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से लिया. पेपर लीक होने की आशंका के चलते 17 दिसंबर को होने वाली COM-303 और ECO-302 की परीक्षाएं पूरी तरह निरस्त कर दी गईं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने आदेश जारी किया कि ये दोनों परीक्षाएं रद्द हैं. बाकी सारी परीक्षाएं पुरानी समय सारणी के मुताबिक ही चलेंगी. संबंधित कॉलेजों के केंद्राध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई कि COM-303 और ECO-302 के पेपर सील पैक में ही वापस करें. इन रद्द हुई परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी.

