बीकापुर मंडी से हुई बाइक की चोरी
अयोध्या जिले के थाना तारुन अंतर्गत ग्राम सकतपुर के रहने वाले वंशराम निषाद जी की बाइक बीकापुर मंडी से हुई चोरी। बंशराम निषाद द्वारा बताया गया कि वे 25 जून को सुबह लगभग 7:30 बजे सब्जी खरीदने के लिए गए थे और वे अपने बाइक को लॉक करके रोड के बगल स्थित आयुर्वेदिक औषधालय बीकापुर के अंदर खड़ी किए थे। सब्जी खरीदने के बाद जब वह घर जाने के लिए अपने बाइक के पास गए तो देखा उनकी बाइक वहां से गायब हो चुकी थी जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक ना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना थाना कोतवाली बीकापुर को दी है।
बंशराम निषाद जी द्वारा कोतवाली बीकापुर को एप्लीकेशन देकर अपनी बाइक दिलाने की मांग की है। जिसका बाइक नंबर UP42 BE3205 है।