Latest

मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिया आयोजन में हिस्सा

Share News

थालादिघावन – वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के जन्मदिन के अवसर पर थालादिघावन में स्थित महारानी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल धूम-धाम से होने वाला वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती का कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी भी शामिल हुए। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंतीकार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने 1857 की क्रांति में महारानी अवंतीबाई लोधी के अमर योगदान को याद करते हुए अंग्रेजों से लोहा लड़ने वाली इस वीरांगना के बलिदान की चर्चा की। हमें संकल्प लेना चाहिए कि इन्हें पहचान दिलाएंगे। साथ ही इनके जीवन से सीख लेना चाहिए कि जिस तरह से रानी अवंती बाई ने योद्धा बनकर देश की सेवा की वैसी सेवा हम भी करेंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने भी रानी अवंती बाई की याद किया,

पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने रानी अवंती बाई को याद किया और बताया कि अनेक राज्यों के राजाओं द्वारा 1857 की क्रांति में हिस्सा लिया गया था। लेकिन उसमें रानी वीरांगना अवंती बाई लोधी का विशेष योगदान था। इसी दौरान उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया था। इस मौके पर सरपंच फूल सिंह पवैया, पूर्व सरपंच विजय सिंह जधेनिया (गुड्डाभैया,) पूर्व सरपंच हरिशंकर भेनिया, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी, लोधी जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश लोधी,लालसिंह बिन्डैया, कमलेश पटेल, नवीन लोधी, वीरेंद्र पवैया, मेहरबान धनौलिया, मोहन विलवार, यशपाल लोधी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *