google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बुलंदशहर में BJP ब्लॉक प्रमुख के पति को पीटा

बुलंदशहर में दबंगों ने सदर तहसील परिसर में भाजपा की ब्लॉक प्रमुख के पति काे पीट दिया। पहले उनके समर्थकों का दूसरे गुट से विवाद हुआ। देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट होने लगी। लात-घूसे चलने लगे। जब ब्लॉक प्रमुख के पति बीच-बचाव करने पहुंचे, तो दबंगों ने उन्हें भी पीट दिया।

करीब 15 मिनट बाद तहसीलदार और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मामला सोमवार दोपहर का है, लेकिन पिटाई का वीडियो आज सामने आया। ब्लॉक प्रमुख के पति ने आरोपियों पर FIR दर्ज कराई है। शहर की यमुनापुरम कॉलोनी में रहने वाली रेनू चौधरी भाजपा से अघौता से ब्लॉक प्रमुख हैं। उनके पति आदेश चौधरी ही उनका काम-काज संभालते हैं। इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन नामावली में पुनरीक्षण का काम चल रहा है।

आदेश चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब 2:40 बजे वो अपने समर्थकों के साथ सदर तहसील में निर्वाचन नामावली में आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे थे। थाना अगौता के गांव अन्हेड़ा के कुछ लोग गांव में नहीं रहते, लेकिन निर्वाचन सूची में उनका नाम दर्ज है। यही आपत्ति दर्ज कराने गया था। ये सुनवाई एसडीएम सदर के समक्ष तहसील सभागार में होनी थी।इसी दाैरान गांव अन्हेड़ा के रहने वाले समयपाल सिंह अपने दो बेटों योगेश-दीपक और गांव के करन प्रीत अपने 10-15 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। इन लोगों ने हमारे समर्थकों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मारपीट करने लगे।

जब आदेश चौधरी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। मुक्का मारकर उनकी नाक फोड़ दी। दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे को ईंट लेकर दौड़ा लिया। मारपीट के चलते तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए कामकाज भी प्रभावित हुआ।

पूरी घटना अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुई, लेकिन पहले किसी ने कुछ नहीं कहा। करीब 15 मिनट बाद तहसीलदार और अन्य पुलिसकर्मी हस्तक्षेप करने पहुंचे। तब दोनों पक्षों को अलग कराकर शांत किया गया।

नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्रों समेत कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *