google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

यूपी के भाजपा नेता और साथी का कुएं में फेंकीं लाशें; भाई IRS-PCS

बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी की राजस्थान में हत्या कर दी गई। ठगों ने सस्ता जेनरेटर देने का झांसा देकर बुलाया और रुपए लूटकर हत्या कर दी। शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया।

भाजपा नेता के एक भाई IRS और दूसरे PCS अधिकारी हैं। वह 18 सितंबर को मैकेनिक के साथ बलिया से राजस्थान गए। अगले दिन IRS भाई ने कॉल किया तो उनका फोन बंद आया। 21 सितंबर को भाई ने दिल्ली में FIR दर्ज कराई।

मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। उनकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद राजस्थान के शाहजहांपुर से शव बरामद किए गए। मंगलवार को परिवार भाजपा नेता के शव को लेकर लखनऊ पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया।

बलिया के अघैला गांव के रहने वाले भाजपा नेता अशोक सिंह (55) अपने साथी और मिस्त्री विकास कुमार के साथ राजस्थान गए थे। 16 सितंबर को जनरेटर खरीदने की ऑनलाइन डील की थी। इसके बाद 18 सितंबर को बलिया से जयपुर के लिए रवाना हुए। 19 सितंबर से दोनों का फोन ऑफ हो गया था।

अशोक बलिया के दशरथ बजाज एजेंसी के संचालक थे। यह एजेंसी उनके पिता के नाम पर है। छोटे भाई IRS अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को रेल भवन दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर राजस्थान के शाहजहांपुर में दोनों के शव बरामद किए। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगी गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है।

मृतक के भाई निर्भय ने बताया कि अशोक को जनरेटर की जरूरत थी। ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हें जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी मिली। साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए। अपने साथ मिस्त्री विकास को भी ले गए।

परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। मृतक की लोकेशन लगातार शाहजहांपुर क्षेत्र में ही बनी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उनका और विकास का शव 1 किमी की दूरी पर बने दो कुओं से बरामद किया। अशोक का अंतिम संस्कार गोमती नदी के किनारे बैकुंठ धाम लखनऊ में किया गया। विकास का अंतिम संस्कार बलिया में होगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *