दिल्ली में हुए बम विस्फोट : भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला कैंडल मार्च
खुर्जा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च पदम सिंह गेट स्थित शहीद चौक से शुरू होकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा तक पहुंचा। दिल्ली विस्फोट को दुखद बताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस घटना के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। कार्यकर्ताओं ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। यह मार्च मंगलवार देर रात शहीद चौक से शुरू हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकी घटनाओं में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

