Dailynews

BPSC Protest Live: आंदोलन कर रहे BPSC के छात्रों पर लाठीचार्ज

Share News
4 / 100

पटनाः प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की हुई. काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. छात्र पुलिस वालों के पैर पकड़कर ना हटाने की अपील कर रहे हैं. बिहार पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद है. बिहार पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार कर कर रहे है. इतना ही नहीं पुलिस ने लाठीचार्ज भी की और भींगे हुए छात्रों को टांग टांग कर हटा रही है. कुछ घायल छात्रों को एम्बुलेंस से भेजा गया है. एक छात्र का आरोप पुलिस है कि पुलिस ने बहुत मारा, मार मार के मेरा गाल फुला दिया. मेरे कपड़े भी पुलिस फाड़ दिए. कोई नेता खड़ा नहीं होता है, सिर्फ राजनीति हो रही है. पटना की एसपी महिला है, क्या उनके घर में कोई भाई नहीं है, इस तरह से मारा गया है हमें. वहीं कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं इस पर एसपी सिटी पटना स्वीटी शेरावत ने कहा, ”कल से लगातार इन्हें समझाने का प्रयास किया गया आज लगातार इनको पिछले तीन घंटे से समझाया जा रहा था इन्हें कहा गया कि आपकी वार्ता कराई जाएगी फिर भी यह नहीं माने और पूरी तरीके से रन जाता याद व्यवस्था को ठप कर दिया इन लोगों ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा उसके बाद पुलिस ने यहां वाटर कैनान चलाया है और इनको यहां से हटा दिया है.”

आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को गांधी मैदान से तितर-बितर कर दिया गया है. यहां अब मुख्‍य सचिव ने वार्ता की पहल की है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने BPSC अभ्यर्थियों से वार्ता की पहल की है. वे छात्रों के 5 सदस्यीय टीम के साथ वार्ता करेंगे. दरअसल प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क जाम कर दिया था. जेपी गोलंबर के पास सड़क पर वे प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, प्रशांत किशोर भी बैकफुट पर आने को तैयार नहीं थे. BPSC अभ्यर्थियों ने जबरन ट्रैफिक रुकवाया. प्रशांत किशोर ने कहा सरकार आप लोगों की बात सुन नहीं रही है. उन्होंने आगे कहा गांधी मैदान में नहीं बैठकर छात्र बात करेंगे तो क्या गर्दनी बाग में जो टेंट लगा है वहां छात्र बात करेंगे. गांधी मैदान, सरकार का नहीं है, हम यहां कोई प्रदर्शन कर नहीं कर रहे हैं. शांतिपूर्वक यहां हम सब बात करने आए हैं.

गांधी मैदान में आंदोलन कर रहे बीपीएससी के छात्रों को समझाने फिर से सदर एसडीएम और डीएसपी पहुंचे हैं. बीपीएससी छात्र अधिकारियों का जमकर विरोध कर रहे हैं. गांधी मैदान में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है. साथ ही कई वज्र वाहन भी बुलाए गए हैं.

दरअसल, राजधानी पटना में जनसुराज पार्टी संयोजक प्रशांत किशोर ने आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों की छात्र संसद बुलाई. प्रशासन की रोकथाम के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र गांधी मैदान में जुट रहे हैं. प्रशासन अलर्ट मोड पर है गांधी मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. बता दें कि, प्रशासन ने गांधी मैदान में किए जाने वाले प्रदर्शन को पहले ही नाजायज घोषित कर दिया है. गांधी मैदान खाली करने के निर्देश दिए गए. पटना में प्रशासन की चेतावनी नाकाम साबित हो रही है.

रविवार सुबह जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में छात्र सांसद बुलाई थी. इसके तहत वह छात्रों और उनके अभिभावकों से संवाद करने वाले थे, लेकिन पटना जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति देने से इनकार कर दिया. जिला प्रशासन ने 45 दिन पहले आवेदन दिए जाने का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी था. बावजूद इसके बीएससी अभ्यर्थियों और जनसुराज से जुड़े लोगों ने प्रतिबंधों को दरकिनार किया.

छात्रों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना सदर के SDM गौरव कुमार धरना स्थल पर पहुंचे. छात्रों से बातचीत की जाएगी. गांधी मैदार में पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वाबजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *