News

बुलंदशहर में निकाह से 4 दिन पहले दुल्हन का अपहरण

Share News

बुलन्दशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव सुजापुर धमेडा में 17 अप्रैल की शाम एक युवती का अपहरण कर लिया गया। पीड़ित पिता अनवर ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही युवक आदिल और उसके दो साथियों पर जबरन कार में डालकर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। युवती की 22 अप्रैल को शादी होनी थी और उसकी बारात हापुड़ से आने वाली थी।

भाई और पड़ोसी ने देखा, घर आकर दी सूचना प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को शाम करीब 6:30 बजे अनवर की पुत्री शहाना कुछ सामान खरीदने घर से निकली थी। लौटते समय गांव के रहने वाले आदिल पुत्र इकबाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन कार में डाल लिया और फरार हो गया। वारदात को पीड़ित के पुत्र आमिर और पड़ोसी सलमान ने अपनी आंखों से देखा। दोनों ने घर पहुंचकर परिवार को इस बारे में जानकारी दी।

आरोपी के पिता ने भी जताई अनभिज्ञता घटना की सूचना पर अनवर ने आदिल के पिता इकबाल से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस घटना से अनभिज्ञता जताई और कहा कि यदि कोई जानकारी मिलेगी तो बताएंगे। पीड़ित पिता ने थाने में दी तहरीर में बेटी की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

22 अप्रैल को होनी थी शादी, परिवार में पसरा मातम शहाना की शादी 22 अप्रैल को तय थी। बारात हापुड़ से आने वाली थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटी के सुरक्षित लौटने की आस में परिवार बेहाल है। कोतवाली देहात पुलिस का कहना है- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *