मंच से मुंह के बल गिरे बृजभूषण शरण सिंह
उत्तर प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार (8 जनवरी) को राष्ट्रकथा कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुंह के बल गिर पड़े. यह घटना उस वक्त हुई जब वे मंच पर मौजूद थे और आसपास कई लोग बैठे व खड़े नजर आ रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि वे तुरंत संभल गए और मुस्कुराते हुए खड़े हो गए. पास में मौजूद लोगों ने भी उन्हें सहारा दिया. अब उनके गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

