Latest

जौनपुर में भाई-बहन की शादी का स्कैम

Share News

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सामूहिक विवाह समारोह में बड़ा घोटाला सामने आया है. आरोप है कि इस कार्यक्रम में भाई-बहन को भी शादी के लिए बिठा दिया गया था. जैसे ही इस मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिले में हड़कंप मच गया. प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कर दी गई.

1001 जोड़ों का विवाह, मुख्यमंत्री ने दिया था आशीर्वाद
12 मार्च को जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किले में भव्य जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव के तहत समाज कल्याण विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह समारोह का भी आयोजन किया गया. इसमें कुल 1001 जोड़ों की शादी कराई गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. समारोह के कुछ दिनों बाद ही यह सामने आया कि इस विवाह में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है.

कैसे सामने आया भाई-बहन की शादी का मामला?
सामूहिक विवाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के एक भाई-बहन की शादी करा दी गई. जब इस बारे में परिवार से पूछा गया तो युवक ने बताया कि वह केवल मजे के लिए अपनी बहन के साथ विवाह मंडप में बैठ गया था और उसने शादी नहीं की. इस पूरे मामले की पोल सरकारी दस्तावेजों से खुली. मामला तूल पकड़ने के बाद जब सरकारी दस्तावेज खंगाले गए तो यह शादी दर्ज थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *