google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

ग्राम गड़तोर में बूढ़ादेव जतरा कार्यक्रम मनाया गया

ज़िला नुआपारा ओडीशा) (नायक राम ठाकुर), गडतोर गोंड समाज बघेल बंशी सोरी परिवार द्वारा बूढ़ा देव महापुजन राऊर जतरा त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया बूढ़ा देव देवालय में देव आवाहन एवं स्तुति की गई बूढ़ा देव को गुडूम बजा एवं किंगरी, मोहरी से आवाह्न कर दईहा कुमरॉ एवम समाज के लोगों ने अक्षत चावल दूध नारियल चढ़ा कर बूढ़ा देव की सेवा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा गोंड शंकृति के तहत पूजा पाठ महाआरती की गई कार्यक्रम में संचालन समिति में अध्यक्ष महेश सोरी, उपाधयक्ष थानवर सोरी, कोषाध्यक्ष कनैहा सोरी, उपकोषाध्यक्ष तोमस सोरी, सचिव राधेश्याम सोरी, सलहकार रामसिंग सोरी, संरक्षक ईश्वर सोरी, बघेल बंशी सोरी परिवार की प्रमुख कुमर्र सुरेन्द्र सिंह, छत्तरिया तेजराम सोरी, देवहा मनसिंह सोरी, छीरहा रेखराम, एवं समस्त गोंड समाज के लोग थे

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *