News

Bulandshahar : नवरात्रि से पहले मंदिर में तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति, पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित कर किया मामला शांत

Share News

शिकारपुर में थाना छतारी क्षेत्र के गांव नारऊ में नवरात्रि से एक दिन पहले एक बड़ी घटना सामने आई। शनिवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने पथवारी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति को खंडित कर दिया।

आरोपियों ने मंदिर परिसर के बाहर लगी दुर्गा की प्रतिमा और मंदिर की छजली व गुंबद की चोटी को भी नुकसान पहुंचाया। शाम को पूजा के लिए आए ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी। मौके पर बजरंग दल, हिंदू रक्षा दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने घटना पर रोष प्रकट किया।

सूचना मिलते ही छतारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ डिबाई शोभित कुमार शिकारपुर तहसीलदार विपिन कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर डिबाई, पहासू और अहमदगढ़ थाने के प्रभारी भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। खंडित मूर्ति के स्थान पर मां दुर्गा की मूर्ति लाकर विधिवत पूजा के साथ नई मूर्ति की स्थापना की जा रही है।

ग्रामीणों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए करी गई है, नवरात्रि में सभी हिन्दू परिवार मंदिर में आकर पूर्जा अर्चना करते हैं ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस द्वारा ग्रामीणों को घटना का जल्द ही निरावरण करने के आश्वासन देकर मामले को शांत किया गया।

क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *