बुलंदशहर : महाकुंभ यात्रियों पर 15 बदमाशों का हमला
बुलंदशहर, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के ब्रह्मानंद कट पर हुई इस घटना में पांच बाइक पर सवार 15 लोगों ने एक परिवार को निशाना बनाया।
अंबा कॉलोनी निवासी भूमि चौहान अपने पति पुनीत चौधरी, देवर अभिषेक चौधरी और सहेली शिवा शिवाच के साथ महाकुंभ से लौट रही थीं। रास्ते में हमलावरों ने भूमि के पति और देवर की पिटाई कर दी। उन्होंने भूमि के साथ अभद्रता भी की।
पुलिस ने शुरू की जांच पीड़िता ने कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई है। भूमि ने अपनी सहेली के पति सिद्धार्थ पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। सिद्धार्थ अपनी पत्नी के भूमि के परिवार के साथ महाकुंभ जाने से नाराज था। पुलिस ने सिद्धार्थ और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।