बुलंदशहर : 5 मेडिकल स्टोर से 16 कफ सिरप के नमूने लिए
बुलंदशहर में औषधि निरीक्षक ने मंगलवार शाम को पांच मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के 16 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए गए। यह कार्रवाई कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध के बाद अन्य कफ सिरप की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
यह निरीक्षण मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 11 से अधिक बच्चों की मौत के मामलों के बाद किया गया है। इन घटनाओं के मद्देनजर, प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए एक एडवाइजरी जारी की है।औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने नगर के कुशल मेडिकल स्टोर, गुलावठी के न्यू श्याम मेडिकल स्टोर व घनश्याम मेडिकल स्टोर, शिवाली में ज्योति मेडिकल स्टोर और शिकारपुर में श्री राधे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप नहीं मिला, लेकिन अन्य कंपनियों के कफ सिरप बिक्री के लिए उपलब्ध थे।औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि सभी पांचों दुकानों से कुल 16 कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल नहीं देना चाहिए, क्योंकि उनकी खांसी अक्सर अपने आप ठीक हो जाती है। बड़े बच्चों को भी डॉक्टर की सलाह पर ही कफ सिरप देना चाहिए।