बुलंदशहर : 18 बुलेट बाइक सीज: मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर निकालते थे पटाखे जैसी आवाज
बुलंदशहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली कुल 18 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया। थानावार कार्रवाई में सिकंद्राबाद पुलिस ने 3, अनूपशहर पुलिस ने 1, डिबाई पुलिस ने 2, खुर्जा नगर पुलिस ने 5, अहार पुलिस ने 1, जहांगीराबाद पुलिस ने 5 और गुलावठी पुलिस ने 1 बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की।
SSP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पुलिस ने यह कार्रवाई यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शहर में शांति भंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की है। एसएसपी ने जिले के सभी थानों को ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।