बुलंदशहर : 18 महीने के बच्चे को पड़ोसी ने मार डाला
स्याना के नित्यानंदपुर नंगली गांव में 18 माह के बच्चे माधव की उसके घर के पास रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। उसका शव एक संदूक में छिपाया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। माधव, पुत्र पुष्पेंद्र, देर शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस को सूचना मिलने पर शक के आधार पर आरोपी के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बच्चे का शव एक बक्से में रजाई के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चे की हत्या करने के बाद परिजनों के साथ उसकी तलाश में शामिल होने का नाटक कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना थाना नरसेना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव की है। इस जघन्य वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है।
मृतक माधव के दादा राजकुमार का कहना है कि बच्चा मंगलवार को शाम करीब 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस का रहने वाला अंकुश आया और बच्चे को उठा ले गया। हमारी उसके घर वालों से कोई रजिंश नहीं है।
कभी हमारे बड़े बुजुर्गों का पहले का झगड़ा था। जो बाद में सुलझ गया। कल देर शाम जब माधव लापता हुआ तो अकुंश भी साथ में था। वह पुलिस और गांव के लोगों के साथ माधव को ढूंढ रहा था। शक होने पर पुलिस ने आरोपी के घर में जब तलाशी ली तो मामले का खुलासा हुआ।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नरसेना के गांव नित्यानंदपुर नगली में एक 18 माह के बच्चे के संबंध में हत्या के मामले की सूचना प्राप्त हुई। जिसके तहत बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच की गई तो उसके पड़ोसी के घर से बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया में मामला बच्चे की गला दबाकर हत्या का सामने आया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।