बुलंदशहर : पत्नी को ढूंढने वाले को 30 हजार का इनाम
बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक ने ओपीडी पंजीकरण काउंटर और इमरजेंसी में पहुंचकर शोर मचाया। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है।
युवक ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने पत्नी पर एक अन्य युवक के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया। हंगामे के दौरान उसने घोषणा की कि जो भी उसकी पत्नी का पता बताएगा, उसे 30 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
चिकित्सालय के स्टाफ ने युवक को पुलिस कार्यालय जाने की सलाह दी। इसके बाद वह जिला चिकित्सालय से कालाआम चौराहे तक विभिन्न स्थानों पर हंगामा करता रहा। चिकित्सकों के अनुसार, युवक पत्नी से प्रताड़ित होने के कारण अवसाद में है। युवक कभी खुद को खुर्जा का निवासी बताता और कभी खुर्जा क्षेत्र से आया हुआ बताता। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।