बुलंदशहर : नकली पोटास से भरा वाहन पकड़ा
बुलंदशहर में जिला कृषि अधिकारी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पोटास से भरा एक वाहन पकड़ा है। यह नकली पोटास सहारनपुर से अलीगढ़ ले जाया जा रहा था। कृषि अधिकारी को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में नकली पोटास बरामद किया गया। वाहन चालक या मौके पर मौजूद व्यक्ति लाइसेंस और बिल से संबंधित कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को नुकसान से बचाने के लिए विभाग लगातार जांच अभियान चला रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकली खाद या कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पकड़े गए पोटास के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

