google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : ठगी करने का कारनामा..अब शादी के नाम पर भी ठगी

बुलंदशहर, बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में ठगों ने ठगी का एक अनुठा मामला सामने निकाला है। जहां ठगों ने एक मजदूर पिता को उसके बेटे की शादी के नाम पर फर्जी लाखों की ठगी कर डाली। ठगों ने यह अनुठा तरीका नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पहले ठग नए नए तरीके अपनाते थे और लोगों को ठगते थे, उसी कड़ी में ठगों ने नया तरीका लाल खत निकाला है।

जहांगीराबाद के मोहल्ला न्यू पाठक निवासी कलुआ पुत्र छोटे खां ने बताया- मेरे के पास गुलावठी थाने का निवासी भूरा पुत्र नामालूम आया और बोला कि मैं आपके बेटे की शादी करा दूंगा। लेकिन लड़की बहुत गरीब है, इसलिए आपको उनको 1 लाख 50 हजार रूपये देने होंगे। कलुआ ने भूरा की बात पर विश्वास करते हुए 1 लाख 50 हजार उसे दे दिए। तय तिथि के अनुसार कलुआ के घर पर मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार लाल खत भी पहुंच गया।

लाल खत मिलने पर कलुआ को पूर्ण विश्वास हो गया और उसने लाल खत की जानकारी अपने तमाम रिश्तेदारों में मिलने वालों में कहीं। लाल खत की बात सुनकर वार्ड वासी सहित तमाम रिश्तेदारों के चहरे खिल उठे। उस लाल खत को मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार खोला गया। कलुआ ने अपने रिश्तेदारों को और वार्डवासियों को लाल खत पढ़ने के बाद मिठाई भी बांट दी। खत की खुशी में रात कटने के बात जैसे ही कलुआ पते पर पहुंचा तो वहां पते के अनुसार सब कुछ नहीं था।

युवा नए नए ब्रांडेड कम्पनी के मोबाइल, लैपटॉप अपने सुख के लिए और आनंद के लिए खरीदते हैं, वहीं इसका फायदा कुछ सोशल मीडिया एक्टिव लोग उठाते है और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते है। अब ठगों ने लाल खत के नाम पर पैसा ऐंठना शुरू कर दिया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *