बुलंदशहर : मिलावटी दूध और ऑक्सीटोसिन की शिकायत पर कार्रवाई, दूध जब्त
बुलंदशहर में थाना कोतवाली देहात के जसनावली कलां में एक डेयरी पर मिलावटी दूध और ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम ततारपुर निवासी तेजवीर सिंह की डेयरी पर छापेमारी की।
डेयरी से दो कैन में रखा लगभग 55 लीटर दूध मिला। साथ ही एक कैन में बिना लेबल की 24 सीलबंद शीशियां (प्रत्येक 100 मिलीलीटर) बरामद हुई। पूछताछ में डेयरी मालिक तेजवीर ने बताया कि यह भैंसों को लगाया जाने वाला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन है। मौके पर औषधि निरीक्षक बुलंदशहर को बुलाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दूध का नमूना और औषधि निरीक्षक ने ऑक्सीटोसिन का नमूना जांच के लिए लिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद तेजवीर सिंह के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 और ड्रग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राना, मनीषा शर्मा, महेश कुमार, औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद और सैनेटरी सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।