बुलंदशहर : लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद अलर्ट
दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद बुलंदशहर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एसपी देहात ने खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। इसके साथ ही, सभी मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अलर्ट दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर जारी किया गया है।

