बुलंदशहर : शादी से मासूम को अगवा करने की कोशिश
बुलंदशहर के दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति ने अपनी चार वर्षीय भतीजी का अपहरण करने का प्रयास किया। बच्ची की मां ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ अभद्रता की, कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली में दर्ज शिकायत के अनुसार, बीसा कॉलोनी निवासी पीड़िता ने बताया कि उसने पहले गुलावठी के मिट्ठेपुर निवासी अपने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दिल्ली महिला सेल में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच चल रही है।
पीड़िता 23 नवंबर की रात अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ अपनी चचेरी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी। इसी समारोह में उसका देवर भी मौजूद था। आरोप है कि होटल से आरोपी देवर ने उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की।
जब बेटी रोने लगी, तो मां ने पीछे भागकर विरोध किया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की, छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लोगों के आने पर आरोपी बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बाद में, आरोपी के भाई ने पीड़िता के पिता के मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। एएसपी ऋजुल ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

