बुलंदशहर : बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइकें बरामद
बुलंदशहर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विभु और अजय (दोनों नोएडा निवासी) के रूप में हुई है। इस मामले में एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखी गईं चोरी की चार और बाइकें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई सिकंदराबाद पुलिस द्वारा की गई है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह कई जनपदों में सक्रिय था। इस गिरोह के पकड़े जाने से बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

