बुलंदशहर : BJP नेता ने पूर्व विधायक के भतीजे को मार डाला, साथियों संग पीटा
बुलंदशहर में भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर स्कॉर्पियो से रौंद दिया। FIR के मुताबिक, रविवार रात 8 बजे सूफियान अपने भाई अकरम और दोस्त कादिर अली के साथ 24 बीघा बाग देखने जा रहे थे।
इसी दौरान भाजपा नेता ने रास्ते में उनकी क्रेटा कार के आगे स्कॉर्पियो लगाकर रोक लिया। फिर सूफियान को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया और लाठी-डंडों, लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पर उनके भाई अकरम पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद सूफियान को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। हालांकि, वकील दोस्त कादिर को नहीं मारा-पीटा गया। वह डरकर गाड़ी में ही बैठा रहा।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। किसी तरह कादिर अली दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया, जबकि अकरम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
SSP ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। देर रात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। सोमवार दोपहर सूफियान के जनाजे में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात देखते हुए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इनमें दो एसपी, एक एएसपी, 6 सीओ और 30 इंस्पेक्टर शामिल हैं।
पुलिस ने भाजपा के ग्रामीण मंडल मंत्री सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, उसके दो भाइयों भूरा उर्फ रविंद्र, बबलू उर्फ विजय, गांव के तेजपाल और 4 अज्ञात के खिलाफ लूटपाट-हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात कोतवाली क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव के पास हुई।
सूफियान कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके के मोहल्ला मिर्चीटोला के रहने वाले थे। उनके चाचा हाजी अलीम का निधन हो चुका है। हाजी अलीम सदर विधानसभा से दो बार बसपा से विधायक रहे थे। पिता हाजी वाहिद प्रॉपर्टी डीलर हैं। सूफियान के चाचा हाजी यूनुस सदर ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।
मौजूदा समय में उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में हाजी यूनुस ने सदर सीट से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा है कि नीमखेड़ा के डॉ. मुमताज की करीब 24 बीघा बाग है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है। डॉ. मुमताज यह बाग सूफियान और अकरम को बेचना चाहते थे, जिसको लेकर बातचीत चल रही थी। वहीं, भाजपा नेता पिंटू भी यह बाग खरीदना चाह रहे थे। इसी वजह से झगड़ा चल रहा था।
रविवार रात करीब 8 बजे नमाज के बाद सूफियान और अकरम अपने वकील कादिर के साथ क्रेटा कार से बाग देखने जा रहे थे। बाग के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियो सवार नीमखेड़ा गांव निवासी सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी, उसके भाई भूरा और बबलू, गांव के तेजपाल समेत 7-8 लोगों ने क्रेटा के आगे स्कॉर्पियो लगा दी और चारों तरफ से घेर लिया।
सूफियान कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने उन्हें कार से घसीटकर बाहर निकाला। फिर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। भाई अकरम ने बीच-बचाव किया, तो उस पर भी हमला किया। जान बचाकर सूफियान गांव की ओर भागे, तो हमलावरों ने स्कॉर्पियो से उन्हें रौंद दिया।
इसके बाद हमलावर दोनों के मोबाइल और सूफियान की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर मौके से भाग गए। साथ गए दोस्त कादिर दोनों को क्रेटा कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया। अकरम के कंधे में चोट आई है, उन्हें मेरठ रेफर किया गया है।
सूफियान की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। माहौल तनावपूर्ण हो गया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भीड़ आरोपी पिंटू की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी।
हंगामे की सूचना पर SSP दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। तीन थानों की पुलिस और पीएसी तैनात की गई। SSP ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन शांत हुए। पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
SSP दिनेश कुमार सिंह ने बताया- भाजपा नेता और उसके दो भाइयों समेत 3-4 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी भूरा को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गांव नीमखेड़ा और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।

