बुलंदशहर : कंफेक्शनरी व्यापारियों में खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र ने दुकानदार को पीटा
बुलंदशहर के गुलावठी शहर में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा ने हिंसक रूप ले लिया। भगवती मार्केट में स्थित दो कंफेक्शनरी दुकानों के मालिकों के बीच पुराना विवाद सामने आया, जब शाही कंफेक्शनरी के मालिक जतिन कंसल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अंशिक कंफेक्शनरी के मालिक रविंद्र कुमार पर हमला कर दिया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पिता-पुत्र दोनों को पीड़ित पर लात-घूसे बरसाते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें भी हिरासत में लेकर समझौते का दबाव बनाया। इस पर रविंद्र कुमार ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
रविंद्र कुमार का कहना है कि जब से उन्होंने अपनी दुकान शुरू की है, जतिन कंसल उनसे रंजिश रखते हैं और पहले भी धमकियां दे चुके हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी दुकान बंद करवाना चाहते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वे गुलावठी छोड़ने को मजबूर होंगे।
कोतवाल सुनीता मलिका ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एसआई राजवीर सिंह को जांच सौंपी गई है। उन्होंने जबरन समझौते के आरोपों को खारिज करते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, पीड़ित का कहना है कि उनकी शिकायत में दो लोगों के नाम थे, लेकिन पुलिस ने केवल जतिन कंसल पर मुकदमा दर्ज किया है।