Live News

बुलंदशहर : नहर में डूबे दूसरे युवक का शव बरामद, NDRF-SDRF की टीम कर रही थी तलाश

Share News
4 / 100

बुलंदशहर में एक दर्दनाक घटना में वलीपुरा गंग नहर में डूबे दो युवकों में से दूसरे युवक अनिरुद्ध चौहान (30) का शव पांच दिन बाद बरामद किया गया। बुधवार की देर रात को कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में अनियंत्रित होकर उनकी कार नहर में जा गिरी थी।

घटना में आनंद विहार के रहने वाले अर्पित शर्मा (28) और उनके दोस्त अनिरुद्ध शामिल थे। नहर में कार गिरते देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए NDRF और SDRF की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया।

बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के अनुसार, नहर का पानी रोककर देर रात कार को निकाला गया, जिसकी खिड़कियां खुली हुई मिलीं। नहर के तेज बहाव के कारण दोनों युवक काफी दूर तक बह गए थे, जिससे रेस्क्यू टीमों को आस-पास के जिलों में भी तलाश करनी पड़ी। दोनों युवकों के शव मिलने से उनके परिवारों में शोक की लहर है।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह और एएसपी ऋजुल कुमार , कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को मदद से सर्च लाइटों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। डीएम ने बताया कि नहर का पानी रुकवा दिया गया है। नहर में गिरी शिफ्ट कार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकल लिया गया है। रात में रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया जब कि सुबह NDRF की टीम को बुलवाया गया है।

एएसपी ने बताया कि कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया। जिसके बाद पता चला कि कार में अर्पित और अनिरुद्ध सवार थे। कार की खिड़कियां खुली मिली है। आशंका है कि खुद को बेचने लिए कार सवार खिड़की खोलकर कार से निकल गए होंगे। अर्पित बुलंदशहर में ही आइसक्रीम आदि का व्यापार करता है, जबकि अनिरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *