बुलंदशहर : जिला पंचायत बोर्ड बैठक में 104 करोड़ का बजट पास
बुलंदशहर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष के लिए 104 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जिले की 900 ग्राम पंचायतों से संबंधित विकास कार्यों, सड़कों, नालियों, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहा कि बिना धरातल पर सत्यापन और प्राथमिकता तय किए इन प्रस्तावों पर कार्य कराना उचित नहीं है। इसके परिणामस्वरूप, आईजीआरएस से आए कई प्रस्तावों को अस्वीकृत कर दिया गया। यह निर्णय लिया गया कि वास्तविक आवश्यकता वाले कार्यों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर बैठक में सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में भी कई विभागों के अधिकारी गैरहाजिर थे और इस बार भी यही स्थिति रही।
इस पर अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पत्र लिखने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में बैठकों को गंभीरता से लिया जा सके।खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र में एक करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण के प्रस्ताव पर भी तीखी बहस हुई। सदस्यों ने स्पष्ट किया कि पहले औद्योगिक इकाइयों से टैक्स और नक्शा शुल्क की वसूली की जाए, उसके बाद ही जिला पंचायत की निधि से कोई कार्य कराया जाए। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बकाया वसूली के बाद ही नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले जिले के वीर सपूतों के सम्मान में शौर्य द्वार निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। वर्ष 1965 में शहीद हुए शिकारपुर क्षेत्र के गांव मामउ निवासी प्रहलाद सिंह और गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी प्रभात गौड़ के नाम पर शौर्य द्वार बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 1947-48 में शहीद हुए गांव शाहपुर लखावटी निवासी मलखान सिंह के नाम पर भी शौर्य द्वार बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।जिला पंचायत सदस्यों ने आश्वस्त किया कि बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक विकास सुनिश्चित हो सके।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया और संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने किया। बैठक में सांसद भोला सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, सदस्य आसिफ, अमन चौधरी, मांगेराम, गीता चरोरा समेत अन्य मौजूद रहे।

