बुलंदशहर : सभासद के घर से बुलेट चोरी
बुलंदशहर में सभासद योगेश गुप्ता के घर के बाहर से देर रात बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर अपनी चोरी की स्प्लेंडर बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर देर रात मौके पर पहुंचा और पहले आसपास की स्थिति का जायजा लिया। कुछ ही मिनटों में उसने खड़ी बुलेट को स्टार्ट किया और फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि चोर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गया, जिस पर वह आया था।
सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि चोर द्वारा छोड़ी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। इससे पुलिस को शक है कि यह वारदात पेशेवर चोरों के एक गिरोह ने की है।
नगर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान शुरू कर दी है। फुटेज में चोर का हुलिया साफ दिख रहा है। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चोर की आगे की लोकेशन का पता चल सके।
सभासद योगेश गुप्ता ने नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घर के बाहर से इस तरह बाइक चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

