बुलंदशहर : व्यापारी से 7.67 लाख की ठगी
बुलंदशहर में शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक व्यापारी से 7.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के साठा निवासी व्यापारी वारिस खान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में अपना एक प्लॉट बेचा था। इस बात की जानकारी उनके पड़ोसी सीपी शर्मा को थी। शर्मा ने वारिस खान को एक निवेश योजना के बारे में बताया और दावा किया कि उन्होंने खुद भी इसमें पैसा लगाया है।
इसके बाद सीपी शर्मा वारिस खान को नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक कार्यालय ले गए, जहां उनकी मुलाकात गुलाम मोइनुद्दीन नामक व्यक्ति से हुई। मोइनुद्दीन ने खुद को शेयर ट्रेडिंग का बड़ा निवेशक बताया और वारिस खान को मासिक 15-20 फीसदी लाभ का लालच दिया। उसने चार महीने में निवेश की गई रकम दोगुनी होने का भी वादा किया।
मोइनुद्दीन के झांसे में आकर वारिस खान ने उस पर भरोसा कर लिया और उसके कहने पर 7.67 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसा जमा कराने के कुछ समय बाद जब व्यापारी ने अपने लाभ के बारे में पूछा, तो गुलाम मोइनुद्दीन टालमटोल करने लगा।
कुछ दिनों बाद, जब व्यापारी दोबारा नोएडा सेक्टर-63 स्थित मोइनुद्दीन के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें वह बंद मिला। वारिस खान ने गुलाम मोइनुद्दीन से व्हाट्सऐप पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

