बुलंदशहर- खुर्जा में यूपीपीसीएस परीक्षा देने को डटे परीक्षार्थी
बुलंदशहर। यूपीपीसीएस एग्जाम को लेकर रात से ही कड़ी तैयारियां प्रशासन द्वारा कराई जाती रहीं। सुरक्षा के ऐसे बंदोबस्त की परींदा भी सेंटरों के आसपास ‘पर’ नहीं मार सके।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित पीसीएस परीक्षा जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाने के लिए चल रही परीक्षा का जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने खुर्जा नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन करते हुए आयोजित हो रही परीक्षा को देखा। केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही है। केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा श्री दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।
पीसीएस की इस परीक्षा की पहली मीटिंग 9ः30 से 11ः30 तक चलेगी, जबकि दूसरी मीटिंग 2ः30 से 4ः30 तक चलेगी। गाइडलाइन के अनुसार 45 मिनट पहले कैंडिडेट्स को सेंटर्स पर अंदर ले लिया गया। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में कोचिंग सेंटर व कंप्यूटर से जुड़ी सभी दुकानें भी बंद कराई गईं। दरअसल, प्रशासन इस बार परीक्षा को लेकर खासा सख्त दिखा। एसआई राजवीर सिंह ने बताया कि एक ही पहले ही सेंटरों के आसपास के दुकानदारों को सूचना दे दी गई थी।