Live News

बुलंदशहर : नमाज के बाद दो पक्षों में झड़प, 12 लोग घायल

बुलंदशहर में जुम्मे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर हिसाब-किताब को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। कोतवाली देहात क्षेत्र के जुलेपुरा में स्थित जन्नत मस्जिद के पास यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुई।

दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई। एक पक्ष का आरोप था कि दूसरा पक्ष मस्जिद का माल खा रहा है और कोई हिसाब नहीं दे रहा है। वहीं दूसरा पक्ष कह रहा था कि मस्जिद में समाज के सहयोग से जो बर्तन इकट्ठे हुए हैं, उनका हिसाब-किताब अब वे रखेंगे।

दोनों पक्षों के 12 लोग घायल इस झड़प में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन से अधिक डंडे और पत्थर बरामद किए हैं। सहकारी नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज विक्रम सिंह ने 9 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस फोर्स तैनात पुलिस और पीआरवी की गाड़ियों के पहुंचने पर भीड़ वहां से भाग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

बवाल में मुरसलीन पुत्र शाहबु‌द्दीन, अब्दुल कदीर पुत्र नसरुद्दीन, दीन मौहम्मद पुत्र शाहबु‌द्दीन, शमीम पुत्र मरहूम बुद्दन खाँ, शौकत अली पुत्र मरहूम बुद्धन खाँ अलफेज पुत्र शौकत इमरान पुत्र शौकत, परवेज पुत्र शोकत, मौबीन पुत्र इकबाल निवासीगण घायल हो गए।

गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर पुलिस ने इन घायलों और अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 109, 190, 191(2), 191(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि दोनों पक्षों में बीच बचाव करा रहे निजामु‌द्दीन पुत्र मरहूम फैजुल्ला तथा अफसान पुत्र रहमत अली निवासीगण जुलैपुरा भीघायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराई गया, गंभीर घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *