पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग पर बुलंदशहर बंद
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता अब निर्णायक आंदोलन की तैयारी में हैं। केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को बुलंदशहर में पूर्ण बंद रखा गया है।
जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक और किसान संगठनों को भी साथ लिया है। इन सभी संगठनों ने एकजुट होकर बुधवार के बंद का समर्थन किया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव और महासचिव अमित चौहान ने बताया कि अधिवक्ता लंबे समय से पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेंच स्थापित होने से 22 जिलों के लाखों लोगों को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय मिल सकेगा, क्योंकि उन्हें न्याय के लिए दूर प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा।
इस आंदोलन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बुलंदशहर शाखा का भी समर्थन मिला है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल ने बताया कि संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग का पूरा समर्थन करता है।
डॉ. गोयल ने कहा कि क्लीनिक, नर्सिंग होम और अस्पताल बंद रहने से मरीजों को परेशानी हो सकती है। इसलिए चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करने का फैसला किया है। कुछ चिकित्सकों ने स्वेच्छा से अपने क्लीनिक और अस्पताल बंद रखने की बात कही है।

