बुलंदशहर कलेक्ट्रेट का बाबू अमित सागर रिश्वत लेते गिरफ्तार
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक (बाबू) अमित सागर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नोएडा के थाना ईकोटेक पुलिस द्वारा की गई। जिसके बाद बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लोकतंत्र सेनानी (Freedom Fighter) से एक कार्य के एवज में बाबू अमित सागर ने 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित सेनानी ने प्रशासन को इसकी लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय राशि का लेन-देन हो रहा था, जो कि दस्तावेजी और वीडियो साक्ष्यों के साथ पुलिस के पास है।
ईकोटेक थाना प्रभारी ने बताया कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू ने लोकतंत्र सेनानी से घूस मांगी है। जांच के बाद आरोप पुष्ट पाए गए और आरोपी को ट्रैप करके गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी बाबू अमित सागर को हिरासत में लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह जांच की जा रही है कि क्या इस घूसखोरी में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी संलिप्त हैं। यदि बाबू दोषी पाया गया तो निलंबन और सेवा से बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।