google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी लव कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खातों में फ्रॉड की कुल राशि 8,06,188 रुपये पाई गई है। मामला 5 अगस्त 2025 का है, जब लव कुमार ने प्रशांत वशिष्ठ के जन सेवा केंद्र से 30,000 रुपये की नकद राशि ली। इसके बदले उसने यूपीआई के माध्यम से 30,300 रुपये ट्रांसफर किए। ये पैसे साइबर फ्रॉड से जुड़े थे, जिसकी शिकायत मुजफ्फरनगर की नई मंडी थाने में दर्ज थी।

मामले की जांच जारी है

21 सितंबर 2025 को लव कुमार फिर उसी जन सेवा केंद्र पर 50,000 रुपये निकालने आया। इस बार प्रशांत वशिष्ठ ने उसे पहचान लिया और साथियों की मदद से साइबर क्राइम थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूछताछ में लव कुमार ने खुलासा किया कि उसके साथी पवन कुमार और कृष्णपाल साइबर फ्रॉड करते हैं। वे पैसे उसके खाते में डालते हैं। वह इन पैसों को जन सेवा केंद्र या अन्य माध्यमों से निकालकर, अपना कमीशन काटकर उन्हें दे देता है। पुलिस ने आरोपी से चार डेबिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *