बुलंदशहर : DM-SSP ने रैन बसेरे, गौशाला का किया निरीक्षण
बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने स्याना बस स्टैंड पर बने रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे के रजिस्टर का अवलोकन किया और उसमें दर्ज प्रविष्टियों की जांच की।
अधिकारियों ने रैन बसेरे में लोगों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्याना स्थित गौशाला का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने निराश्रित गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए उचित प्रबंध करने, नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराने और गौशाला में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

