बुलंदशहर : बिजली कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बिजली विभाग के एक टीजी-टू कर्मचारी पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वैर बादशाहपुर गांव के कृष्ण भाटी ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी खुद को जूनियर इंजीनियर बताकर उपभोक्ताओं से पैसे वसूल रहा है।
कृष्ण भाटी का घरेलू बिजली कनेक्शन है। उनका मासिक बिल लगभग 800 रुपये आता है। पिछले महीने उन्हें 20 हजार रुपये का बिल मिला। बिल सही करवाने के लिए जब वह कर्मचारी के पास गए, तो उसने 15 हजार रुपये में बिल शून्य करने की बात कही। भाटी ने 15 हजार रुपये नकद दिए। कर्मचारी ने केवल 9 हजार रुपये की रसीद दी। बाकी 6 हजार रुपये की कोई रसीद नहीं दी।
गांव के अन्य उपभोक्ताओं ने भी कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह बिजली चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलता है।
एसडीओ विजय भारती ने बताया कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी