Hindi News LIVE

बुलंदशहर : करोड़ों की ठगी करने वाला परिवार पंजाब से गिरफ्तार

Share News
4 / 100

बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नौकरी और मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले पूरे परिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना चरणजीत सिंह (55), उसकी पत्नी सोनिया (48) और बेटे अर्जुन (26) को पंजाब के लुधियाना से दबोचा है।

गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने 2 जनवरी 2025 को इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि चरणजीत और उसकी पत्नी सोनिया लंबे समय से सीधे-साधे लोगों को नौकरी और फ्लैट-मकान दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठग लेते थे।

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि माता-पिता के अपराधिक कार्यों को देखकर उनका बेटा अर्जुन भी इस धंधे में शामिल हो गया। महज 26 साल की उम्र में वह भी अपने माता-पिता के साथ ठगी के मामलों में आरोपी बन गया। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के खिलाफ गुलावठी और मुरादनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर पंजाब से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। यह कार्रवाई वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *