बुलंदशहर : किसान यूनियन ने NH-34 पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर-गाजियाबाद नेशनल हाईवे-34 पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक में अवैध रूप से गोवंश ले जाया जा रहा था।
कार्यकर्ताओं ने ट्रक के चालक और परिचालक को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने खुद को हरियाणा के मेवात का और दूसरे ने बिहार का निवासी बताया। किसान यूनियन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस अब ट्रक में मौजूद गोवंश की संख्या और उनके परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह मामला गो-तस्करी का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।